MPPSC माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें 

MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने हाल ही में माइनिंग इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ताजा अपडेट है कि एमपीपीएससी ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
MPPSC माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

MPPSC Mining Inspector Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एमपीपीएससी माइनिंग भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 19 नवंबर दोपहर 12 बजे तक ही भरे जाएंगे. आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में माइनिंग इंस्पेक्टर के कुल 19 पदों को भरेगा. बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

MPPSC Mining Inspector Notification

कौन कर सकता है अप्लाई

माइनिंग इंस्पेक्टर पद के लिए 1 जनवरी 2024 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को एमपी गवर्नमेंट के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

MPPSC PCS 2023: पीसीएस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानें डिटेल्स

वहीं शैक्षणिक योग्यता के लिए मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या यूनिवर्सिटी से साइंस या जियोलॉजी विषय में बैचलर डिग्री का होना जरूरी है. इसके साथ ही माइनिंग मेकेनिक्स में डिप्लोमा प्राप्त हो. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.

MPSC Group C सेवा मुख्य परीक्षा पंजीकरण शुरू, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं Apply

कितना देना होगा शुल्क

जनरल या अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 540 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अएनुसूचित जनजाति, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस (एमपी डोमिसाइल) के लिए आवेदन शुल्क 290 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Advertisement

Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में बंपर वैकेंसी, 5-12वीं पास से मांगे आवेदन 

एमपीपीएससी माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले एमपी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.