MP Constable Bharti: एमपी पुलिस में 7500 कांस्टेबल की निकली भर्ती, 15 सितंबर से कर सकते हैं आवेदन, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

MP Constable Recruitment 2025: MPESB ने 7500 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन किया जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सोमवार, 15 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Constable online Application Date 2025 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने (MPESB) ने राज्य पुलिस विभाग (MP  Constable bharti) में 7500 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन किया जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया  सोमवार, 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 29  सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. हालांकि अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार करने के लिए 04 अक्तूबर 2025 तक समय दिया गया है.

ऐसे में यहां जानते हैं मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कैसे और कब तक करें आवेदन, आवेदन शुल्क और परीक्षा की तारीख.

  • 7500 कांस्टेबल की होगी सीधी भर्ती 
  • आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी  
  • ऑनलाइन आवेदन 29 सितंबर 2025 तक कर सकेंगे
  • संशोधन की सुविधा 4 अक्टूबर 2025 तक मिलेगी
  • भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से होगी

7500 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन

  • अगर आप  एमपी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • अब आप हिंदी या अंग्रेजी माध्यम पर क्लिक करें.
  • Online Form - Police Constable Recruitment Test - 2025 लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब आप डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और पासवर्ड बनाएं.
  • अब आप अपनी डिटेल्स दर्ज करे. 
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट कर दीजिए
  • अब आप कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके, प्रिंट निकाल लीजिए, क्योंकि भविष्य में ये काम आएंगे.

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन शुल्क (MP Police Constable Recruitment 2025 Application Fee)

  • सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपये
  • एससी, एसटी, ओबीसी आदि के लिए आवेदन शुल्क- 250 रुपये 

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कितनी चाहिए हाइट (MP Police Constable Recruitment Height)

एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए ऊंचाई की आवश्यकताएं श्रेणियों के आधार पर अलग-अलग होती हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार-

  • पुरुष: सामान्य, ओबीसी और एससी श्रेणियों के पुरुष अभ्यथी के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी है. जबकि एसटी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए.
  • महिला: सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी होनी चाहिए.

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न (MP Police Constable Exam Pattern)

1. मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती है. 

  • सामान्य ज्ञान व तर्क - 40 अंक
  • बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता- 30 अंक
  • विज्ञान व सरल अंकगणित- 30 अंक

कब होगी एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 (MP Police Constable Recruitment Exam 2025)

एमपी पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 10 अक्तूबर, 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.

ये भी पढ़े: MPPSC Result 2024: राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप-13 में 5 लड़कियों ने मारी बाजी, श्योपुर के देवांशु शिवहरे बने टॉपर

Advertisement