NBEMS Exam Calendar 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने बुधवार 27 नवंबर को घोषणा कर दी है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी ऐलान किया है कि NEET सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा (NEET SS 2025) 29 और 30 मार्च को आयोजित की जाएगी. हालांकि ये तिथियां अस्थायी हैं और बाद में इसमें बदलाव हो सकता है. NBEMS ने कहा है कि परीक्षाओं की तारीखों के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
कहां देख सकते हैं परीक्षाओं का कैलेंडर (NBEMS Exam Calendar)
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाकर एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां नीट एमडीएस, फ़ेलोशिप एन्ट्रेंस टेस्ट, एफएनबी एक्जिट एग्जामिनेशन, नीट एसएस, एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा समेत कई मेडिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित हो चुकी है. वहीं नीट पीजी परीक्षा की तारीख एनबीई जल्द ही घोषित करेगा.
विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथियां (NBEMS : Tentative Dates for Various Examinations)
- बीडीएस स्नातकों के लिए फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (एफडीएसटी) 2024: 12 जनवरी, 2025
- एफएनबी पाठ्यक्रमों के लिए फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (एफएटी) – 2023 प्रवेश सत्र: 12 जनवरी
- डीएनबी (ब्रॉड स्पेशियलिटी) अंतिम व्यावहारिक परीक्षाएं – अक्टूबर 2024: जनवरी/फरवरी
- डॉ.एनबी (सुपरस्पेशलिटी) अंतिम सिद्धांत परीक्षाएं – जनवरी 2025: 17, 18 और 19 जनवरी
- NEET-MDS 2025: 31 जनवरी
- एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा – दिसंबर 2024: फरवरी/मार्च
- एमडीएस और पीजी डिप्लोमा स्नातकों के लिए एफडीएसटी 2024: 9 फरवरी
- फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2024: 16 फरवरी
- डीएनबी-पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (पीडीसीईटी) 2025: 23 फरवरी
- एफएनबी एग्जिट परीक्षा 2024: मार्च/अप्रैल
- डॉ.एनबी (सुपरस्पेशलिटी) अंतिम व्यावहारिक परीक्षाएं – जनवरी 2025: मार्च/अप्रैल/मई
- NEET-SS 2024: 29 और 30 मार्च
NEET-PG 2025 के लिए बोर्ड ने कहा है कि उचित समय पर इस परीक्षा की तरीखें घोषित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें : NEET UG Exam Result आया पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के निशाने पर, कई सवाल उठाते हुए कहा निरस्त हो परीक्षा और...
यह भी पढ़ृें : MP में 5 आईटी स्पेशल इकॉनॉमिक जोन, 15 IT Park, 1.5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर
यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...
यह भी पढ़ृें : Crime: शिवपुरी मामले में CM मोहन ने बढ़ाए मदद के हाथ, इतने लाख रुपए का चेक प्रदान करेंगे मंत्री