CGPSC सिविल जज 2023 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां डाउनलोड करें  

CGPSC Civil Judge 2023 Exam: छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर को किया जाना है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
नई दिल्ली:

CGPSC Civil Judge 2023 Exam Admit Card: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड आज, 24 अगस्त को जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ की सिविल जज 2023 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि सीजीपीएससी ने 21 जुलाई को जारी किए गए अपने नोटिफिकेशन में एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बताई थी. नोटिस में कहा गया था कि व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेस स्तर) परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग द्वारा किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड अलग से नहीं बेजा जाएगा. सीजीपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल जजों के लिए कुल 49 रिक्तियों को भरना है.

CGPSC Civil Judge 2023 Exam Admit Card: डायरेक्ट लिंक

3 सितंबर को होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती परीक्षा 3 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक चलेगी. यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक अंक निर्धारित है. 

Advertisement

MPSC ग्रुप बी मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त से होंगे शुरू

तीन जिलों में होगी परीक्षा

परीक्षा छत्तीसगढ़ के तीन जिलों बिलासपुर, दुर्ग भिलाई और रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित की जाएगी. 

NEET SS 2023 आवेदन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, जानें क्या कर सकते हैं एडिट

सेलेक्शन प्रोसेस

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सिविल जजों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा के दो भाग होंगे. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

MPHC जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट एग्जाम की डेट जारी, अगले माह होगी परीक्षा

सीजीपीएससी सिविल जज एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें |  How to download CGPSC Civil Judge admit card 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर  CGPSC Civil Judge admit card देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • सीजीपीएससी सिविल जज 2023 परीक्षा हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.