IAS Devesh Dhruv: दंतेवाड़ा में युवा कलेक्टर देवेश ने संभाल ली कमान, नक्सल इलाके में सबसे ज्यादा रही है पोस्टिंग 

Dantewada Collector IAS Devesh Dhruv: दंतेवाड़ा में पोस्टिंग होते ही आईएएस अफसर देवेश ध्रुव ने यहां पदभार ग्रहण कर लिया है. वे ज्यादातर बस्तर के अलग-अलग जिलों में पोस्टेड  रहे हैं. आइए जानते हैं इस युवा अफसर के बारे में... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IAS Officer Devesh Dhruv: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आईएएस अफसर देवेश ध्रुव ने कमान संभाल ली है. आज गुरुवार को उन्होंने यहां पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वे सुकमा जिले के कलेक्टर थे. इन्हें नक्सल इलाके में काम करने का अच्छा अनुभव है. क्योंकि इससे पहले वे बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. दंतेवाड़ा के लिए सबसे खास बात इस बार भी ये है कि जिले की कमान एक बार फिर से युवा अफसर के हाथों में है. 

आइए जानते हैं कौन हैं देवेश ? 

देवेश ध्रुव छत्तीसगढ़ के रायपुर के ही रहने वाले हैं. वे साल 2018 बैच के आईएएस अफसर हैं. इन्होंने भी बेहद कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. बीटेक की पढ़ाई आईआईटी खड़गपुर से की थी. इसके बाद वे यूपीएससी की तैयारी में जुट गए थे. इसके बाद देवेश को चार बार असफलता मिली थी, लेकिन फिर पांचवे प्रयास में ऑल इंडिया लेवल पर 47वां स्थान हासिल कर आईएएस बने और इन्हें होम कैडर मिला.   

चुनौतियों के बीच करेंगे काम 

दरअसल दंतेवाड़ा प्रदेश का एक ऐसा जिला है, जहां प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की नजर है. यहां कलेक्टर रह चुके युवा आईएएस अफसर ओपी चौधरी, दीपक सोनी, सौरभ कुमार, केसी देव सेनापति ने बदलाव के लिए तमाम नवाचार किए थे. इसके बाद दंतेवाड़ा को न केवल नेशनल बल्कि विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई थी. दंतेवाड़ा के कामों को प्रदेश में मॉडल के रूप में लिया जाने लगा. ऐसे में दंतेवाड़ा पोस्टिंग पर आने वाले हर कलेक्टर के सामने यहां नवाचार लाकर काम करने की बड़ी चुनौती होती है. अब देवेश ध्रुव के सामने भी कुछ ऐसी ही चुनौतियां रहेंगी. 

ये भी पढ़ें पत्नी IAS पति IPS, दोनों के हाथों में नक्सल जिले की कमान, जानें क्यों चर्चित है छत्तीसगढ़ का ये अफसर जोड़ा 

Advertisement

इन जिलों में दे चुके हैं सेवा

देवेश की पहली पोस्टिंग बिलासपुर में रही है. इसके बाद वे बलौदाबाजार के एसडीएम रहे. यहां से वे बस्तर के बीजापुर, फिर नाराययणपुर और इसके बाद सुकमा के कलेक्टर बनाकर भेजे गए. अब उन्हें दंतेवाड़ा की कमान दी गई है. 

ये भी पढ़ें IAS Vilas Bhoskar: ट्रांसफर होते ही खूब चर्चाओं में आ गए सरगुजा के कलेक्टर विलास भोस्कर, लोग दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया 

Advertisement

Topics mentioned in this article