US Shooting: अमेरिका के मेने के लेविस्टन में गोलीबारी, 22 की मौत, कई घायल

मेने (Maine) के लेविस्टन (Lewiston) में गोलीबारी में कम से कम 22 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Washington, United States: अमेरिका के मेने (Maine) के लेविस्टन (Lewiston) में गोलीबारी में कम से कम 22 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए, पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी अभी भी फरार है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, बॉलिंग एली (Bowling Alley) और कम से कम एक अन्य स्थान, एक स्थानीय रेस्तरां और बार में हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

स्थानीय पुलिस ने फ़ेसबुक पर शूटर की एक तस्वीर पोस्ट की, जो बॉलिंग एली के अंदर हथियार लेकर जाता दिख रहा है. पुलिस ने उसकी पहचान के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से तुरंत संपर्क करने को कहा है.

"एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ विभाग ने फेसबुक पर लिखा, कानून प्रवर्तन "दो सक्रिय शूटर घटनाओं की जांच कर रहा है." व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन को मामले की जानकारी दे दी गई है.

गोलीबारी में 22 लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के बाद अमेरिका के मेने में एक काउंटी में आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने बंदूकधारी को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है, जिसकी पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई है, और लेविस्टन में स्थानीय लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा है.

मार्का की एक रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय कार्ड एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी है, जिसे पहले भी घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने हाल ही में आवाज़ सुनने सहित मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायत की थी और उन्हें 2 सप्ताह के लिए मानसिक स्वास्थ्य सुविधा में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Katni : बड़े पैमाने पर चल रहे जुआ फड़ में पुलिस ने दबिश देकर 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-  Fire Breakout in Patalkot Express: पातालकोट ट्रेन में लगी भीषण आग, दो बोगियां जलकर हुई खाक, इतने यात्री झुलसे

Advertisement
Topics mentioned in this article