US Election 2024: अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन? बहुमत के मैजिक नंबर से कितने दूर डोनाल्ड ट्रंप?

US Election Exit Polls: अमेरिका में राष्ट्रपति की नियुक्ति के लिए 270 का आंकड़ा पाना जरूरी होता है. लेकिन, सिर्फ इस जादुई आंकड़े को पाने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि ट्रंप को जीत के लिए क्या चीज सबसे जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
US Election Live: ट्रंप या कमला कौन मारेगा बाजी?

US Election Results: संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया समेत भारत की भी विशेष नजर बनी हुई है. अमेरिकी नागरिक अपना राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति (President and Vice President Election) इस चुनाव के बाद चुनेंगे. इन दोनों पदों के लिए कार्यकाल अमेरिका में 4 साल का होता है. रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मैदान में है और डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना है. चुनाव में ट्रंप को बहुमत का 270 का मैजिक नंबर मिलने पर भी कुर्सी से दूरी रह सकती है. आइए आपको बताते हैं कि ट्रंप को जीत के लिए क्या हासिल करना पड़ सकता है.

रोचक है अमेरिका का चुनाव

अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं और उनमें से ज्यादातर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं. बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग' राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल के वोट दिए जाते हैं. रुझानों की बात करें, तो डोनाल्ड ट्रंप बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं. उनके मुकाबले कमला हैरिस काफी पीछे हैं. इसके बावजूद भी ट्रंप का जीतना अभी तय नहीं माना जा सकता है. 

Advertisement

क्या कहता है अमेरिकी संविधान

अमेरिका के संविधान की मानें, तो जिस सियासी दल को निर्वाचक मंडल का 270 के आंकड़े का स्थान हासिल हो जाता है, उस दल के उम्मीदवार को राष्ट्रपति की कुर्सी मिल जाने की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन, बहुमत का आंकड़े तक पहुंचने के बाद भी राष्ट्रपति की कुर्सी पक्की नहीं हो पाती है. संविधान कहता है कि निर्वाचक मंडल के सदस्य स्वतंत्र एजेंट होते हैं. वह अपने विरोधी दल के उम्मीदवार को भी वोट डाल सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- US Elections 2024: भारतीय समयानुसार इस समय शुरू होगी वोटिंग, डोनाल्ड ट्रंप या कमला करेंगी दंग?

ऐसे पलट सकता है खेल

निर्वाचक मंडल के सदस्यों की मतदान के समय अगर नीयत बदल गई, तो खेल पलट सकता है. पार्टी लाइन के खिलाफ वोट डालकर ये लोग गेम बना या बिगाड़ सकते हैं. इसलिए, रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप 270 के आकंड़े के करीब पहुंचने के बाद भी उनकी जीत पर संदेह बना हुआ है. अमेरिका में 270 नंबर हासिल करने वाला दल तब तक चैन की सांस नहीं लेता, जब तक कि उसके निर्वाचक मंडल के सदस्य वोट नहीं डाल देते.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- US Elections 2024: फ्लोरिडा में वोट डालने के बाद क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?