Musk की कंपनी से Airtel ने मिलाया हाथ! हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज का समझौता करने वाला भारत पहला देश

Airtel Agreement with SpaceX Starlink High-speed internet: भारती एयरटेल जल्द ही देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगी. इसके लिए मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ करार किया गया है. एयरटेल ने मंगलवार 11 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Airtel partners with SpaceX for Starlink in India: भारत में अमेरिका जैसा हाई स्पीड इंटरनेट

 Bharti Airtel-SpaceX: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने एलन मस्क की फर्म स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज को भारत में लाने के लिए एग्रीमेंट किया है. यह भारत में साइन होने वाला पहला समझौता है, जो देश में स्टारलिंक को बेचने के लिए स्पेसएक्स को अनुमति प्राप्त करने के अधीन है. एयरटेल और स्पेसएक्स, स्टारलिंक के डिवाइस एयरटेल के रिटेल स्टोर्स (Airtel Stores) के माध्यम से ग्राहकों को पेश करने और सर्विसेज उपलब्ध कराने की संभावनाएं तलाशेंगे.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि एयरटेल और स्पेसएक्स यह भी पता लगाएंगे कि स्टारलिंक एयरटेल नेटवर्क का विस्तार कैसे कर सकता है और साथ ही इस एग्रीमेंट के तहत यह जानने की कोशिश की जाएगी कि कैसे स्पेसएक्स भारत में एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षमताओं का उपयोग करके उनसे लाभ उठा सकता है.

Advertisement

एयरटेल और स्पेसएक्स की ओर से क्या कहा गया?

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कहा, "भारत में एयरटेल ग्राहकों को स्टारलिंक की पेशकश करने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह अगली पीढ़ी की उपग्रह कनेक्टिविटी के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है."

Advertisement
स्पेसएक्स के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), ग्वेने शॉटवेल ने कहा, "हम एयरटेल के साथ काम करने और स्टारलिंक द्वारा भारत के लोगों के लिए लाए जा सकने वाले परिवर्तनकारी प्रभाव को सामने लाने के लिए उत्साहित हैं. हम उन अविश्वसनीय और प्रेरक चीजों से लगातार चकित होते हैं जो लोग, व्यवसाय और संगठन तब करते हैं जब वे स्टारलिंक के माध्यम से जुड़ते हैं."

स्टारलिंक पूरी दुनिया में यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी वाला इंटरनेट प्रदान करता है. पृथ्वी की निचली कक्षा का उपयोग करने वाले दुनिया के पहले और सबसे बड़े उपग्रह समूह के रूप में, स्टारलिंक स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल और अन्य का समर्थन करने में सक्षम ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें : Ujjain: महाकाल मंदिर की जमीन पर UDA ने काट दी कॉलोनी, कांग्रेस के 'पटवारी' ने उठाए ये सवाल

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card: राम-श्याम के फिंगर प्रिंट हो गए अदला-बदली, आधार कार्ड अपडेट करने को लगा रहे हैं चक्कर

यह भी पढ़ें : Satna Flight: हवा हवाई हो रहे उड़ान के सपने! एयरपोर्ट का रनवे सिकुड़ा, अतिक्रमण से बड़े प्लेन कैसे उतरें?

यह भी पढ़ें : Wine Shop Contract: शराब की दुकान से रेवेन्यू के मामले में बुरहानपुर सबसे आगे, जानिए कितने में हुई नीलामी