इस जेल में बरसते हैं पैसे ! कैदी ने एक साल में कमाए 39 लाख रुपये, जानिए क्या करता है?

Prisons Are Earning: आम तौर पर लाखों रुपये की कमाई सरकारी कर्मचारी या अच्छे नौकरी वाले करते हैं, लेकिन एक देश ऐसा है, जहां कई कैदी सरकारी नौकरी वाले कर्मचारी से अधिक धन कूट रहे हैं. यहां के जेल में कैदी जेल प्रहरियों से भी अधिक कमा रहे हैं. आप इन कैदियों के सलाना इनकम जानेंगे तो दंग रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Prisoners are earning lakhs of rupees in jail: जेलों में जितने सजायाफ्ता कैदी हैं, उन्हें काम करना होता है. काम करने का तरीका कैदियों की क्षमता और कुशलता पर निर्भर करता है. कैदी अपने कामों से जेल में धन कमाते हैं. उनके खाते खोले जाते हैं और उसमें उन कैदियों का धन जमा होता है. हालांकि भारत में ये कैदी हजारों में रुपये कमाते हैं, लेकिन एक देश ऐसा है, जहां कई कैदी जेल प्रहरियों से भी अधिक कमा रहे हैं. दरअसल, ये कैदी महीने में 3 लाख रुपये से अधिक कमा रहे हैं यानी एक साल में ये कैदी लगभग 39 लाख रुपये जेल में रहकर कूट रहे हैं. 

इन कैदियों की ग्रॉस इनकम 48,66,907

ये कैदी लाखों रुपये ब्रिटेन (UK) की जेलों में कूट रहे हैं. कैदी यहां सबसे अधिक वेतन माध्यमिक शिक्षकों, प्रशिक्षित दाइयों और बायोकेमिस्ट, मनोचिकित्सक से कमा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल सबसे अधिक वेतन पाने वाले कैदी का शुद्ध वेतन 36,715 पाउंड यानी 38,84,491 रुपये था. इसका मतलब है कि कैदी की ग्रॉस इनकम लगभग 46,000 पाउंड यानी 48,66,907 रुपये थी. इसके अलावा पिछले साल नौ अन्य कैदियों की शुद्ध आय 22,900 पाउंड (24,22,814 रुपये) से अधिक थी.

Advertisement

इन कैदियों ने पिछले साल कमाए इतने रुपये

उच्चतम वेतन वाला कैदी- 38. 85 लाख रुपये
स्वास्थ्य पेशेवर दाई- 38. 75 लाख रुपये 
जैव रसायनज्ञ- 38. 71 लाख रुपये
मनोचिकित्सक- 38.73 लाख रुपये
चार्टर्ड सर्वेक्षक- 37.07 लाख रुपये

Advertisement

ब्रिटेन की जेल में एक साल में 238 करोड़ कूट लिए कैदी

आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल कुल कैदियों का वेतन 22.5 मिलियन पाउंड यानी 238 करोड़ रुपये था. इतना ही नहीं ब्रिटेन के जेलों में हर महीने औसतन 1,183 कैदियों को रोजगार दिया जा रहा. 

Advertisement

ये भी पढ़े: माओवादियों को सरेंडर ऑफर! छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को अब PM Awas के तहत मिलेगा 15000 घर, जानें कब होगा अप्लाई

ये भी पढ़े: Khandwa: मशाल जुलूस आगजनी मामले में एक्शन, आयोजक सहित 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Topics mentioned in this article