पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 14 साल की जेल, पत्नी भी कोर्ट से हुई अरेस्ट, जानें मामला

Imran Khan News, Imran Khan & Bushra Bibi Arrest : मामले में आरोप है कि इमरान और बुशरा बीबी ने बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल की जमीन हासिल की, ताकि पिछली PTI सरकार के दौरान यूनाइटेड किंगडम की तरफ से पहचाने गए और देश को लौटाए गए 50 अरब रुपये को वैध बनाया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 14 साल की जेल, पत्नी भी कोर्ट से हुई अरेस्ट, जानें मामला

Imran Khan Jail : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को शुक्रवार को 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषी ठहराया गया. PTI (Pakistan Tehreek-e-Insaf ) संस्थापक इमरान खान को 14 साल की जेल और उनकी पत्नी को सात साल, जेल की सजा सुनाई गई. द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जज नासिर जावेद राणा ने अदियाला जेल में एक अस्थायी अदालत में फैसला सुनाया. इससे पहले फैसला तीन बार टाला जा चुका था.  अदालत ने इमरान और बुशरा पर क्रमशः 1 मिलियन और 500,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना न भरने पर छह महीने जेल की सजा होगी. अदियाला जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच फैसला सुनाया गया, जिसके बाद बुशरा को अदालत कक्ष से गिरफ्तार कर लिया गया.

कब तय हुए थे आरोप ?

आम चुनावों के तुरंत बाद 27 फरवरी, 2024 को दंपति पर इस मामले में आरोप तय किए गए थे. सुनवाई से पहले अदियाला जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए PTI के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर अली खान ने कहा, आप पिछले दो सालों में हुए अन्याय का अंदाजा लगा सकते हैं. अगर निष्पक्ष फैसला होता है, तो इमरान और बुशरा बरी हो जाएंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

इमरान ने मामलों को बताया राजनीतिक

इस मामले में आरोप लगाया गया कि इमरान और बुशरा बीबी ने बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल की जमीन हासिल की, ताकि पिछली PTI सरकार के दौरान यूनाइटेड किंगडम की तरफ से पहचाने गए और देश को लौटाए गए 50 अरब रुपये को वैध बनाया जा सके. इमरान खान को 2023 से कई आरोपों में जेल में बंद हैं. उनका दावा है कि सभी मामले 'राजनीति से प्रेरित' थे.

Advertisement
Topics mentioned in this article