Israel-Hamas War : इजरायल रक्षा बल (IDF) ने गुरुवार को हमास आतंकियों पर कई लोगों को बंधक बनाकर उन्हें मारने का आरोप लगाया है. आईडीएफ ने दावा किया कि कहा कि हमास के आतंकियों ने बंधकों को हथकड़ी लगाकर गोली मार रहा है. इसके साथ ही आईडीएफ ने कहा कि वे हमास समूह के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे. उन्होंने बताया कि हमास ने शनिवार को रॉकेट हमला किया था, जिसमें 1,200 इजरायली मारे गए.
आईडीएफ के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा, "ऐसी खबरें हैं कि बच्चों को मारा जा रहा है. यह विश्वास करना कठिन है कि हमास भी ऐसे बर्बर कृत्यों को अंजाम दे सकता है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के सामने आने और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद, अब हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमास यही कर रहा है." उन्होंने दावा किया कि गाजा पट्टी में हमास द्वारा महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी लगाकर गोली मारी जा रही है. कॉनरिकस ने कहा, "इजरायली सैनिकों ने वहां पहुंचने के बाद ऐसे दृश्य देखे जो एक जॉम्बी फिल्म से कम नहीं है.
हमास के पास सुरंगों का नेटवर्क
यह बयान तब आया जब आतंकवादियों के शनिवार के हमले के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी की. गाजा 2.3 मिलियन लोगों की घनी आबादी वाला इलाका है. इजराइल ने दावा किया कि हमास के पास गाजा पट्टी में सुरंगों और बंकरों का एक नेटवर्क है. जिसे वे निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. कॉनरिकस ने कहा कि इजरायली हवाई हमले उन बिंदुओं को निशाना बना रहे हैं जो सुरंग नेटवर्क को ध्वस्त कर देंगे.
ये भी पढ़ें - बच्चे ने लगाई गुहार- मामा! मेरे अब्बा को बचा लो, शिवराज ने तुरंत किया इलाज का इंतजाम
ये भी पढ़ें - Singrauli: महिला सरपंच ने बेटे के साथ मिलकर की अधेड़ की पिटाई, मारपीट का वीडियो वायरल