Israel Vs Gaza : इजरायल और गाजा के बीच युद्ध (Israel Gaza War) की शुरुआत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक हमास ने इजरायल (Israel) पर 2000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं जिन्होंने इजरायल के रिहायशी इलाकों में तबाही मचाई है. सूत्रों के अनुसार हमास (Hamas) के कई आतंकवादी भी इजरायल में घुसे हैं, हालांकि किसी भी पक्ष ने इसकी पुष्टि नहीं की है. गाजा के रॉकेट हमलों के बाद इजरायल ने बयान जारी कर कहा, 'हम युद्ध में हैं'. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक वीडियो जारी कर देश के नागरिकों को 'युद्ध' के बारे में बताया.
नेतन्याहू ने वीडियो मैसेज में कहा, 'हम एक युद्ध में हैं और हमास को इसकी अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी.' उन्होंने कहा,
गाजा ने इजरायल पर बड़ा हमला बोलते हुए 2 हजार से अधिक रॉकेट दागे हैं. इस युद्ध की शुरुआत ऐसे दिन पर हुई है जब इजरायल फेस्टिवल हॉलीडे मना रहा है. इजरायल में इस पावन दिन की शुरुआत रॉकेट गिरने के धमाकों और साइरन की आवाजों से हुई. गाजा ने सुबह करीब साढ़े छह बजे इजरायल पर हमला बोला. इसके बाद 40 मिनट तक साइरन गूंजते रहे.
यह भी पढ़ें : Nobel Prize in Chemistry 2023 :क्वांटम डॉट्स की खोज के लिए 3 वैज्ञानिकों को मिला नोबेल, जानिए कहां से हैं ये साइंटिस्ट?
इजरायल ने शुरू किया ऑपरेशन
हमले के जवाब में इजरायल ने कहा कि गाजा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस हमले में एक महिला की मौत हुई है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने एक्स (X) पर इस हमले की जानकारी दी है. पोस्ट में कहा गया,
यह भी पढ़ें : भारत के बाहर डॉ. भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा, 14 अक्टूबर को US में होगा अनावरण
इजरायली राजदूत ने क्या कहा?
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने आधिकारिक बयान में कहा, 'इजरायल फिलिस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहा है. हमास ने दक्षिण और मध्य इजरायल के शहरों और गांवों में हमारे नागरिकों पर आज सुबह हमले किए. ये हमले 'युद्ध अपराध' हैं. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाना और उनकी हत्या करना, सैकड़ों नागरिकों को घायल करना और शहरों पर 2000 से अधिक मिसाइलों और रॉकेटों से गोलीबारी करना एक कायरता है.'