Gold Reserve In America: भारत समेत दुनियाभर में लोग बचत का सबसे बड़ा माध्यम गोल्ड यानी सोना (Gold) को मानते हैं. लोग इसे गहनों के साथ-साथ बिस्किट के रूप में निवेश करते हैं, क्योंकि सोने का दाम तेजी से बढ़ता है. खासतौर पर महिलाएं निवेश के मामले में गोल्ड को सबसे अच्छा विकल्प मानती हैं.
अमेरिका के पास है दुनिया का सबसे ज्यादा गोल्ड का भंडार
WGC की मानें तो दुनियाभर में भारतीय महिलाओं के पास सोने का बड़ा भंडार मौजूद है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक, जितना गोल्ड भारतीय महिलाओं के पास है वो दुनिया के कई बड़े देशों के गोल्ड रिजर्व से भी कहीं ज्यादा है. दरअसल, भारतीय महिलाओं के पास करीब 24000 टन गोल्ड है, जो दुनिया के कुल गोल्ड भंडार के 11 फीसदी के बराबर है. हालांकि जब भी गोल्ड रिजर्व या सोने के भंडार की बात की जाती है तो अमेरिका का नाम सबसे ऊपर आता है. अमेरिका के पास दुनिया का सबसे अधिक सोना है.
अमेरिका के पास दुनिया का 72.41 फीसदी सोना
अमेरिका के पास 8,133.46 मीट्रिक टन सोना है, जो दुनिया के कुल सोने का भंडार का 72.41 फीसदी है. बता दें कि अमेरिका के पास गोल्ड दूसरे नंबर पर काबिज जर्मनी से 30 फीसदी अधिक गोल्ड है. अगर भारत की बात करें तो भारतीय रिजर्व बैंक के पास अमेरिका के मुकाबले 10वें हिस्से का ही गोल्ड है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर के आखिरी तक भारतीय रिजर्व बैंक में गोल्ड रिजर्व 876.18 टन है.
543 अरब डॉलर की है अमेरिका में गोल्ड
जून, 2024 में अमेरिका के पास 8,133.46 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है. अमेरिका के पास कुल रिजर्व का 72.41 फीसदी हिस्सा है. इतना ही नहीं अमेरिका के गोल्ड की कीमत भी करीब 543 अरब डॉलर यानी करीब 44.52 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है.
ये भी पढ़े: फूलों की खेती करके लाखों का मुनाफा... इतना पैसा तो 'बैंक ऑफ अमेरिका' की नौकरी में भी नहीं मिला