Vishnu Dev Sai in Japan: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जापान पहुंचने के बाद सबसे पहले जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में स्थित ऐतिहासिक असाकुसा मंदिर के दर्शन किए. टोक्यो का यह सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर शांति और सामर्थ्य का प्रतीक माना जाता है. मुख्यमंत्री साय ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ से अधिक जनता की खुशहाली, समृद्धि और निरंतर प्रगति की कामना की.
शांति का संदेश देता है मंदिर - सीएम साय
सीएम साय ने मंदिर में दर्शन करने के बाद कहा कि यह मंदिर मानवता को शांति और शक्ति का संदेश देता है और यही भाव छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं में भी झलकता है.
ये भी पढ़ें :- National Space Day 2025: सैटेलाइट से लेकर ह्यूमन स्पेसफ्लाइट तक की यात्रा; राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का जश्न
छत्तीसगढ़ के लिए ग्लोबल आउटरीच मिशन
भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO), भारत सरकार के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर है. इस ग्लोबल आउटरीच मिशन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करना और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए अवसरों को तलाशना है.
ये भी पढ़ें :- धार इमामबाड़ा मामला: मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली, पुलिस की तैनाती के बीच हुई जुमे की नमाज