Earthquake In Taiwan: ताइवान में 7.4 तीव्रता का भूकंप, दक्षिणी जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी का खतरा...

Earthquake In Taiwan: ताइवान में भूकंप आने से चारों तरफ हाहाकार मच गया है. दक्षिणी जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी का खतरा भी बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Earthquake News: ताइवान में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप

World News: ताइवान (Taiwan) में 7.4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आने से चारों तरफ सनसनी से मच गई है. यहां के लोग घबराकर इधर-उधर भाग रहे हैं. भूकंप का केंद्र ताइवान के हुआलिएन शहर से 18 किलोमीटर (11 मील) दक्षिण में 34.8 किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है. वहीं जापान (Japan) की मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता को 7.4 से भी ज्यादा बताया है. इस एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता को 7.5 बताया है.

जापान में जारी हुई सुनामी की चेतावनी

ताइवान में आया भूकंप इतना जोरदार था कि इससे जापान के दक्षिणी द्वीप भी बुरी तरह से हिल गए. बताया जा रहा है कि इस भूंकप से जापान के दक्षिणी द्वीप पर बड़ी तबाही हुई है. यहां कई इमारतें भी ध्वस्त हो गई. इसके बाद प्रभावित लोगों को घर नहीं छोड़ने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें MP News: बाप की बेरूखी ! बेटा-बेटी ने खाया मां का दिया जहर,हाथों की नस काटी...महिला ने फ्रिज में रखा खून

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: CBI - ED का डर दिखाकर की 51 लाख की ठगी, क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार

Topics mentioned in this article