हाथ जोड़कर विनती है, आकर मत करना ये काम ! शादी के कार्ड पर मेहमानों को खुली धमकी

Ajab Gazab News : ये कार्ड भिंड जिले के गोहद के खनेता धाम मंदिर के महंत राम भूषण दास के भतीजे गणेश की शादी का है. गणेश की शादी 6 दिसंबर को है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाथ जोड़कर विनती है, आकर मत करना ये काम ! शादी के कार्ड पर मेहमानों को खुली धमकी

Viral : शादी का सीजन चल रहा है और इसी दौरान कई अजब-गजब घटनाएँ देखने-सुनने को मिल जाती है.  ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के चंबल से आया है जहां एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस कार्ड में दूल्हे के पिता ने मेहमानों के लिए ऐसी बात लिखवाई है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ मजाक भी बना रहे हैं. इस कार्ड में लिखा गया है- "हाथ जोड़ कर निवेदन है... हमारे यहां दो परिवारों के बीच प्रेम के संबंध बनने जा रहे हैं, लड़ाई-झगड़ा नहीं. कृपया शादी में हथियार लेकर न आएं." दरअसल, चंबल इलाके में शादी में बंदूक लेकर आना और फायरिंग करना आम बात है. कई बार इस वजह से दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. इसलिए इस परिवार ने अपने शादी के कार्ड पर ही हथियार न लाने की विनती की गई है.

शादी का अनोखा कार्ड खूब वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार्ड भिंड जिले के गोहद के खनेता धाम मंदिर के महंत राम भूषण दास के भतीजे गणेश की शादी का है. गणेश की शादी 6 दिसंबर को है. कार्ड के कवर पेज पर ही दूल्हा-दुल्हन के नाम के साथ यह अनोखी शर्त लिखी गई है.

Advertisement

समाज को जागरूक करने की कोशिश

गणेश के परिवार का कहना है कि उन्होंने यह कदम लोगों को जागरूक करने के लिए उठाया है. परिवार के एक सदस्य ने बताया, "ग्वालियर-चंबल इलाके में बंदूक को शान की निशानी माना जाता है. शादी में खुशी जाहिर करने के लिए फायरिंग की जाती है लेकिन कई बार यह खुशियां गम में बदल जाती हैं."

Advertisement

लोगों ने दिए मिले-जुले रिएक्शन

परिवार चाहता है कि इस पुरानी परंपरा में बदलाव हो और लोग इस कुरीति को छोड़ें. जब यह कार्ड वायरल हुआ तो लोगों ने मिलाजुला रिएक्शन दिया. एक ने लिखा, "यह एक अच्छी पहल है. " दूसरे ने कहा, "ये शादी का कार्ड है या चेतावनी पत्र! " किसी ने लिखा, "यह कदम समाज में बदलाव का अच्छा संदेश देगा. "

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** जूता चुराई में साली को मिले 11 लाख, काज़ी भी मालामाल, शादी में उड़े इतने पैसे लूटते रहे लोग

Topics mentioned in this article