पैसों की गर्मी ! आग तापने के लिए शख्स ने जला दिए डॉलर, 1 Million लोगों ने देखा वीडियो

Viral : दरअसल, ये वीडियो इन्फ्लुएंसर फेडर बलवनोविच ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वह अपने घर की चिमनी में नोटों की गड्डियां फेंकता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पैसों की गर्मी ! आग तापने के लिए शख्स ने जला दिए डॉलर, 1 Million लोगों ने देखा वीडियो

Viral Video : पैसा कमाना आसान नहीं होता.... गरीब लोग दिनभर मेहनत करते हैं, तब जाकर उनके घर का चूल्हा जलता और पेट की भूख मिट पाती है. मिडिल क्लास लोग भी जी-तोड़ मेहनत करते हैं ताकि उनका परिवार ठीक से चल सके... लेकिन कुछ लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को हैरान कर के रख दिया है. मिस्टर गुड लुक नाम से एक इंस्टाग्राम अकॉउंट से वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन लोगों ने देखा है. ये वीडियो एक अमेरिकी इन्फ्लुएंसर का है जिसमें वो नोटों की गड्डियों को आग में जलाते हुए दिख रहा है.

कहां है नोट जलाने वाला VIRAL वीडियो

दरअसल, ये वीडियो इन्फ्लुएंसर फेडर बलवनोविच ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वह अपने घर की चिमनी में नोटों की गड्डियां फेंकता नजर आ रहा है. कैप्शन में उसने लिखा, "मैं आपके एक्स्ट्रा लक की कामना करता हूं." ये इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया पर अपनी अमीरी दिखाने के लिए मशहूर है. इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग पंसद कर चुके हैं. जबकि इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों को गुस्से और हैरानी में डाल दिया है.

Advertisement
Advertisement

वीडियो देखकर लोग हो गए आग-बबूला

इस हरकत से लोग भड़क गए और कमेंट्स में इन्फ्लुएंसर को खरी-खोटी सुनाने लगे. एक यूजर ने लिखा, "तुम्हें पता है, जितना पैसा तुमने जलाया, उससे मेरी पूरी जिंदगी चल जाती. " दूसरे ने कहा, "अगर ये सच है तो यह बहुत घटिया हरकत है. तुम्हें पक्का दिमागी बीमारी है? " तीसरे ने पूछा, "तुम साबित क्या करना चाहते हो? " किसी ने लिखा, "कई लोग भूख से मर रहे हैं और तुम पैसे जला रहे हो, यह शर्मनाक है. " एक यूजर ने कहा, "भाई, मुझे घर बनाने के लिए 5 लाख चाहिए. पैसा मत जलाओ, मुझे दे दो."

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये मधुर आवाज़ किसी महिला की नहीं, इसके पीछे है ये शख्स

Topics mentioned in this article