India's Got Latent News : समय रैना (Samay Raina) के शो में माता-पिता पर किए गए रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) के अश्लील कमेंट्स को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. इसी कड़ी में कॉमेडियन समय रैना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. समय ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने सभी 'इंडियाज़ गॉट लैटेंट' वीडियो हटा दिए हैं. समय ने कहा कि ये मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल हो गया है. बता दें कि समय ने सभी वीडियो को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया विवादित बयान के बीच हटाया है. रैना ने कहा कि उनका सिर्फ शो के ज़रिए एक ही मकसद था कि वे लोगों को हंसा सके और उन्हें अच्छा समय दे सके. लेकिन अब जो कुछ भी हो रहा है. अब ये सब उनके लिए संभालना बहुत मुश्किल हो गया है. रैना ने X पर क्या कुछ लिखा ? आइए जानते हैं -
क्या बोले समय रैना ?
❝ मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज़ गॉट लैटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और उनका मनोरंजन करना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके. धन्यवाद ! ❞
क्या है विवादित मामला ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश भर के अलग-अलग हिस्सों में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से इसे लेकर नाराजगी जताई जा रही है. लोगों का कहना है कि You Tuber समय रैना, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य सेलिब्रिटीज ने अभद्रता की सभी हदें पार कर दी हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Expression) का दुरुपयोग किया है. उन्होंने आगे कहा है कि यूट्यूब पर चलने वाले India's Got Latent शो में सिर्फ अश्लील शब्दों की भरमार है. लोग एक-दूसरे को अपशब्द कहते हैं. यह ऐसा शो है, जिसे पूरे परिवार साथ में बैठकर नहीं देख सकता है. शो में कॉमेडी के नाम पर गालियां दी जा रही हैं. हाल ही में जो एपिसोड आया है, उसमें जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसे दोहराया भी नहीं जा सकता. जिसके बाद पुलिस से शिकायत करने के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की गई है.
कौन है रणवीर अल्लाहबादिया ?
रणवीर अल्लाहबादिया के सोशल मीडिया पर 1.6 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं. हाल ही में विवादों में घिर गए जब उनके शो के एक एपिसोड में माता-पिता और सेक्स को लेकर दिए गए बयान का वीडियो क्लिप वायरल हो गया. इसके बाद, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी. विवाद बढ़ता देख, अल्लाहबादिया ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी, जिसमें उन्होंने अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगी और कहा कि कॉमेडी उनके लिए नहीं हैं.
ये भी पढ़ें :
• India's Got Latent : अश्लील बयान वाले मामले में पुलिस स्टेशन पहुंची अपूर्वा मुखीजा, दर्ज कराया बयान
• India's Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया व समय रैना की मुश्किलें बढ़ीं! इंदौर के थाने में हुई शिकायत
एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पिछले एपिसोड्स में भी कई कंटेस्टेंट और जज ने अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके चलते विभाग ने शो के मेकर्स को को सोशल मीडिया से इसके सभी 18 एपिसोड हटाने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें :
• Controversy : ईसा मसीह के खिलाफ विवादित बयान, BJP विधायक के नाम FIR दर्ज, जाने मामला?
• Rahul Gandhi के खिलाफ विवादित बयान, अब BJP नेताओं के खिलाफ MP में कांग्रेस दर्ज कराएगी FIR