National Boyfriend Day 2023: तीन अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय बॉयफ्रेंड दिवस यानी नेशनल बॉयफ्रेंड डे मनाया जाता है. इस दिन लड़कियां अपने-अपने बॉयफ्रेंड को अनोखे अंदाज में विश कर इस दिन को यादगार बनाना चाहती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) के दौर में इस मौके का फायदा उठाते हुए जहां कुछ यूजर्स ने अपने बॉयफ्रेंड के प्रति अपनी भावना प्रकट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस मौके पर गजब के मीम्स बनाए हैं. अब उनके ये मीम्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
अजब-गजब के पोस्ट हो रहे हैं वायरल
नेशनल बॉयफ्रेंड डे के मौके पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कल नेशनल बॉयफ्रेंड डे है. मुझे एक बॉयफ्रेंड की जरूरत है, ताकि मैं इस दिन को मना सकूं... हा हा हा, लेकिन सिर्फ एक दिन के लिए. एक दूसरे यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे उस बॉयफ्रेंड को नेशनल बॉयफ्रेंड डे की शुभकामनाएं, जो असल में मेरा बॉयफ्रेंड तो नहीं है, लेकिन तकनीकी रूप से वह मेरा ही बॉयफ्रेंड है, लेकिन वास्तव में वह नहीं है, लेकिन वह है.'
यह भी पढ़ें : बिजली के तारों पर घूमते दिखे दो विशाल अजगर, जान जोखिम में डाल शख्स ने किया रेस्क्यू
लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे
इसके अलावा एक और सोशल मीडिया 'एक्स' यूजर ने अपने पोस्ट में मजाक के लहजे में लिखा, 'जब आप जागते हैं और आपके पास 'Bae' से सुबह का कोई मैसेज नहीं आता, क्योंकि आपके पास कोई 'Bae' नहीं है. अनोखे पोस्ट्स का सिलसिला यहीं नहीं रुका. एक और यूजर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'वह थ्रेड और भी अजीब है, जिससे आपको एहसास होता है कि आज बॉयफ्रेंड डे है.' वहीं, एक यूजर ने चिढ़ाते हुए लिखा, 'बॉयफ्रेंड का दिन है लेकिन आपका बॉयफ्रेंड कहां है?'
यह भी पढ़ें : रणवीर-आलिया के 'व्हाट झुमका' गाने पर इस पावर पैक्ड परफॉर्मंस ने जीता दिल, लोग बोले- कहां से आती है ऐसी एनर्जी
2014 में हुई थी बॉयफ्रेंड डे की शुरुआत
बॉयफ्रेंड डे की शुरुआत 4 अक्टूबर 2014 में हुई थी. इसकी ख्याति तब बढ़ी जब मार्च 2016 में इस दिन का जश्न मनाते हुए इससे संबंधित 46,000 से भी ज्यादा ट्वीट कर इसे ट्रेंड में लाया गया. हालांकि बॉयफ्रेंड डे की शुरुआत कैसे हुई यह अभी तक एक रहस्य बनी हुई है.