विदिशा : 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों का आरोप- छेड़छाड़ से थी परेशान

पिता ने आरोप लगाए कि उनके पड़ोस में रहने वाला आमिर बेटी को परेशान करता था इस कारण तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

12 क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या , परिजनों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप , शव रखकर किया चक्काजाम 

विदिशा जिले की रहने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उनके परिजनोें ने आरोप लगाया है कि एक लड़का छेड़छाड़ करता था, जिससे तंग आकर बच्ची ने आत्महत्या कर ली. शव को लेकर परिजनों चक्काजाम कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक,  लटेरी की रहने वाली 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा लटेरी का रहने वाला युवक आमिर की छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की ने आत्म हत्या की है.

लड़की के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा लटेरी का रहने वाला युवक आमिर की छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की ने आत्म हत्या की है.

मामला यहीं नहीं रुका अक्रोशित भीड़ ने पहले आरोपी के घर तोड़ फोड़ कर दी. इसके बाद सिरोंज चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. लटेरी से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. मृतिका के परिजन प्रशासन से आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हैं. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.

Advertisement

लटेरी के उप जेल भवन के पास रहने वाले भगवान सिंह कुशवाह की मंझली बेटी 16 वर्षीय नेहा कुशवाह ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.

Advertisement
पिता ने आरोप लगाए कि उनके पड़ोस में रहने वाला आमिर बेटी को परेशान करता था इस कारण तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.


 

हिंदू सगठन के कई युवा परिजन के समर्थन में आ गए. देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई. हालांकि, पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा. इधर परिजन मांग कर रहे हैं कि आमिर के घर पर बुलडोजर चले.

Advertisement
एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया कि आरोपित आमिर सहित चार लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है. आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी जांच की जा रही है लड़की ने आत्महत्या क्यों की है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.



परिजन प्रशासनिक अधिकारियों से आरोपित आमिर के घर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे परिजनों का कहना था जब तक आरोपी के घर बुलडोजर नही चलाया जाता तब तक लड़की का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा. 

Topics mentioned in this article