Vidisha News : सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने को लेकर एक समुदाय ने किया थाने का घेराव

सिरोंज में रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक धर्म के खिलाफ विवादित पोस्ट डाला. युवक द्वारा डाले गए विवादित पोस्ट को लेकर समुदाय के लोग थाने में युवक की शिकायत करने पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

विदिशा जिले की तहसील सिरोंज में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर एक धर्म के खिलाफ विवादित पोस्ट डालने के बाद समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग की. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, अधिकारियों के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

दरअसल, सिरोंज में रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक धर्म के खिलाफ विवादित पोस्ट डाला. युवक द्वारा डाले गए विवादित पोस्ट को लेकर समुदाय के लोग थाने में युवक की शिकायत करने पहुंचे और पुलिस से युवक की गिरफ्तारी की मांग की. जब पुलिस ने गिरफ्तारी में देरी की तो थाने के सामने हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई. थाने के बाहर लोगों ने जमकर नारे बाजी करते हुए युवक की गिरफ्तार की मांग की. मामला इतना बिगड़ गया कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज करना पड़ा. 

Advertisement

शाजापुर : कोचिंग दफ्तर पर चली गोली, पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला

जिले से पहुंचे आला अधिकारी 
मामले की खबर लगते ही तहसील में अधिकारियों का जमावड़ा लग गया. पुलिस ने पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है. जानकारी के अनुसार एक दिन पहले बुधवार को गरेठा गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी.

Advertisement

यह कह रहे हैं अधिकारी 
एडिशनल एसपी समीर यादव ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही जिले से पुलिस बल पहुंच गया था. उन्होंने नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटा दिया. वहीं, एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि आरोपित ब्रजेश यादव के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया गया है. सिरोंज शहर में अब स्थिति सामान्य है.

Advertisement

सितंबर के बाद पूरी तरह हिंदी में MBBSकी पढ़ाई कर पाएंगे MP के छात्र

कांग्रेस ने लगाए शहर का माहौल खराब करने के आरोप 
कांग्रेस ने कुछ लोगों द्वारा शहर का माहौल खराब करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेता नरेंद्र पाटीदार ने सिरोंज शहर के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए शांति बनाए रखने की अपील की. 
 

Topics mentioned in this article