महिला को था Blood Cancer, फिर भी Normal Delivery से जन्मे जुड़वा बच्चे

  • 3:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2024

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से बेहद अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ब्लड कैंसर (Blood Cancer) पीड़ित महिला (Woman) ने सामान्य प्रसव से जुड़वा बच्चों (Twins) को जन्म (Born) दिया है. दोनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं. हैरानी की बात तो ये रही कि ब्लड कैंसर की बीमारी से खुद महिला भी अंजान थी. उसे इस बीमारी का पता तब चला जब उसकी डिलीवरी हुई. यह अनोखी डिलीवरी एमटीएच हॉस्पिटल में हुई.

संबंधित वीडियो