MP में किसानों को क्यों रूला रही खाद?

  • 27:49
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2025

Damoh Fertilizer Loot: मध्यप्रदेश के दमोह में किसानों द्वारा कथित तौर पर खाद लूट का वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें किसान ट्रक से खाद की बोरियां लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि तभी मौके पर पुलिस एक टीम पहुंच जाती हैं और हल्का बल प्रयोग कर किसानों को रोक लेती है...लेकिन ये पूरी घटना खाद वितरण में अव्यवस्था की बात को उजागर करती है. जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर का कहना है कि एक साथ 9 हजार किसान वहां इकट्ठा हो गए थे. हमने इतनी बड़ी संख्या में इंतजाम नहीं किया था. फिलहाल हालात पूरी तरह से काबू में है. #DamohFertilizerLoot #FertilizerDistribution #FarmersProtest #MadhyaPradeshNews #AgriculturalCrisis #GovernmentFailure #DamohCollector

संबंधित वीडियो