Gariaband Suicide Attempt: गरियाबंद जिले का इंदागांव इन दिनों सुर्खियों में है. यहां बीते 25 दिनों में 15 लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की. इसमें से 3 युवाओं की तो मौत भी हो गई. जिसकी वजह से पूरे गांव का माहौल गमगीन है. आप यहां चले आइए तो अधिकांश घरों के आंगन में किसी न किसी की याद का दिया जलता हुआ मिल जाएगा. इसकी वजह ये है कि यहां बीते 5 सालों में 15 लोगों ने मौत को गले लगाया है. #gariaband #chhattisgarhnews #groundreport #unemployment #intoxication #cg #shockingnews #breakingnews #youth