Mandsaur के किसान क्यों काट रहे 'वनवास' का जीवन? | Farmers | Crops | Afeem Farming | NDTV MPCG

  • 4:01
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2025

 

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में इन दिनों कुछ खेत ऐसे हैं, जिन्हें देखकर लगेगा मानो कोई परिवार पिकनिक मनाने आया हो। खुले आसमान के नीचे एक पलंग, उस पर बिछा बिस्तर, पास ही चूल्हा सुलगता है, जिसमें सब्जी बन रही है — लेकिन हकीकत पिकनिक से कोसों दूर है। यह तस्वीर है बसंतीलाल और उनके परिवार की, जो पिछले एक महीने से अपने खेत में डेरा डाले बैठे हैं. देखिए हमारे संवाददाता की ये रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो