मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में इन दिनों कुछ खेत ऐसे हैं, जिन्हें देखकर लगेगा मानो कोई परिवार पिकनिक मनाने आया हो। खुले आसमान के नीचे एक पलंग, उस पर बिछा बिस्तर, पास ही चूल्हा सुलगता है, जिसमें सब्जी बन रही है — लेकिन हकीकत पिकनिक से कोसों दूर है। यह तस्वीर है बसंतीलाल और उनके परिवार की, जो पिछले एक महीने से अपने खेत में डेरा डाले बैठे हैं. देखिए हमारे संवाददाता की ये रिपोर्ट.