क्यों 'धनकुबेर' सौरभ शर्मा को ढूंढने में नाकाम है एजेंसियां?

  • 5:31
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2025

RTO Constable Saurabh Sharma: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। इस मामले में मुख्य आरोपी, पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, अभी तक जांच एजेंसियों की पकड़ से बाहर है। उसकी पत्नी दिव्या भी फरार है। सूत्रों के अनुसार, सौरभ दिल्ली या आसपास के शहरों में छिपा हो सकता है। यह मामला वसूली और अवैध संपत्ति से जुड़ा है। अब सवाल यह उठता है कि 'धनकुबेर' सौरभ शर्मा को पकड़ने में एजेंसियां नाकाम क्यों हो रही हैं? #MadhyaPradesh #CorruptionCase #SaurabhSharma #TransportScandal #Bribery #Investigation #FugitiveAccused #IllegalWealth #DelhiHideout #PublicAccountability

संबंधित वीडियो