MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने जबलपुर के बेलखेड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में भाग लेने के बाद जबलपुर लौटते समय आमजन से आत्मीय जुड़ाव का एक अनोखा उदाहरण पेश किया. डुमना एयरपोर्ट की ओर रवाना होते समय वे अचानक अंध-मूक चौराहा स्थित शंकर चाट भंडार के पास रुके और वहां मौजूद टी स्टॉल से चाय की चुस्कियां लीं.