Gehu Kharidi Ghotala: सरकारी खरीदी में घोटाला! गेहूं में मिला मिट्‌टी-पत्थर, Collector ने की ये मांग

  • 6:12
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2025

मझौली तहसील के धनाड़ी स्थित मां रेवा वेयरहाउस में बड़ा खाद्यान्न घोटाला (Scam) सामने आया है. यहां सैकड़ों क्विंटल साफ-सुथरे गेहूं (Gehu Uparjan) में भारी मात्रा में मिट्टी, कंकड़, पत्थर और अन्य अशुद्ध तत्व मिलाए जा रहे थे. इसके साथ ही सरकारी बारदाने भी बरामद हुए हैं, जो इस घोटाले की गंभीरता को दर्शाते हैं. यह मिलावटी गेहूं सबला संकुल स्तरीय खरीदी केंद्र के लिए भेजा जाना था, लेकिन समय रहते मामले का खुलासा हो गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस वेयरहाउस में यह घोटाला हो रहा था, वह पूर्व में धान खरीदी में अनियमितताओं के चलते गेहूं खरीदी केंद्र के रूप में मान्य नहीं किया गया था. 

संबंधित वीडियो