Lok Sabha Elections 2024: सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने वाराणसी (Varansi) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी आलोक शर्मा (Alok Sharma) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्थर से घायल होते तो देखा था, लेकिन फूलों से घायल होते हुए पहली बार देखा है. जिस तरह से बैरसियावासियों ने फूलों की बारिश की है, अपना प्रेम बरसाया है उससे मन गदगद हो गया है. यह बैरसिया के लोगों का प्रेम है. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव देश के मान-सम्मान और श्री राम मंदिर (Ram Mandir) का चुनाव है.