Samvidhan Utsav 2024: ग्वालियर(Gwalior) से लेकर भोपाल(Bhopal) तक, लोग संविधान को भारत की लोकतंत्रात्मक व्यवस्था की नींव मानते हैं। संविधान के 75 वर्ष(Constitution75Years) पूरे होने पर लोग इसके महत्व और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि संविधान ने समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिए हैं और देश को एकजुट रखा है।