कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़ के नयापारा नदी किनारे नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके नक्सली लीडर प्रभाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नक्सलियों ने बैनर के माध्यम से कहा है कि 19 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर अंतागढ़ से ही प्रभाकर को गिरफ्तार किया गया है.