Water crisis in CG: Durg में पानी के लिए 'भूख हड़ताल', टूट रही शादियां , कैसे दूर होगा जल संकट?

  • 6:37
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2025

Water crisis in CG: एक पुरानी कहावत है- बिन पानी सब सून ! 15 अधिक नदियों वाले छत्तीसगढ़ की हालत कुछ ऐसी ही होने वाली है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आंकड़े और हालात बयां कर रहे हैं. आंकड़ों पर हम आगे बात करेंगे पहले हालात को समझ लेते हैं. राज्य में कहीं लोग पानी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं तो कहीं शादियां टूट रही हैं. कई जगहों पर लोगों के लिए साफ पानी एक सपना जैसा बन चुका है. राज्य की प्रमुख नदियों में शामिल अरपा सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है. #watercrisis #durg #mpnews #chhattisgarhnews #waterproblem #specialreport

संबंधित वीडियो