बड़वानी में गर्मी की शुरुआत होते ही जल संकट गहरा गया है. शहरों और गांवों में ट्यूबवेल और अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं.... लेकिन जंगली जानवरों के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं है. जंगलों में प्राकृतिक जल स्रोत सूखने लगे हैं, जिससे प्यासे जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ आने लगे हैं. इससे मवेशियों पर हमले भी हो रहे हैं. आपको बता दें कि बड़वानी से करीब 7 किलोमीटर दूर 52 गजा सिद्ध क्षेत्र के जंगलों में गर्मियों में पानी की भारी कमी हो जाती है. ये इलाका सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा है. बारिश के बाद यहां के नदी-नाले और छोटे पोखर पानी से भर जाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है... ये सभी स्रोत सूखने लगते हैं.