Janjgir-Champa News:Principal ने छात्रों से करवाई मजदूरी, Video देख School पर उठे सवाल! Chhattisgarh

  • 1:51
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2025

Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। कभी टीचर शराब के नशे में बच्चों को पढ़ा रहे हैं तो कभी कुर्सी पर बैठकर सो रहे हैं। अब जांजगीर चांपा जिले में स्कूली बच्चों से काम करवाते का मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल का एक हेडमास्टर मासूम छात्रों से स्कूल की मरम्मत के लिए सीमेंट और बालू का मसाला बनवाया रहा है। मामला सामने आने के बाद हेडमास्टर को नोटिस जारी किया गया है। #janjgirchampa #chhattisgarhnews #cgschool #sarkarischool #viralvideo

संबंधित वीडियो