स्पेशल बुलेटिन सिटी सेंटर में देखिए अपने शहर की दिनभर की खबरें

  • 24:25
  • प्रकाशित: फ़रवरी 16, 2024
जबलपुर (Jabalpur) से है जहां नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के मौके पर गौरी घाट (Gauri Ghat) पर विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) औऱ विजयवर्गीय (Vijayvargiya) पहुंचे. जहां गौरी घाट पर पहुंच कर मां नर्मदा (Narmada) की आऱाधना की है और पूजा-पाठ किया है, साथ ही मंडला (Mandala) और हरदा (Harda) में भी नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के मौके पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी तरफ सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास (Surajpur Collector Rohit Vyas) के निर्देश पर महिला और बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण इकाई जिले में बाल विवाह रोकने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. कलेक्टर (Collector) के निर्देश पर संयुक्त टीम एलर्ट मोड (Alert Mode) पर है. इसी बीच सूरजपुर (Surajpur) में एकसाथ हो रहे 3 बाल विवाह को पुलिस ने मौके पर जाकर रोका. ऐसी ही और खबर को लिए देखिए NDTV का ये स्पेशल शो सिटी सेंटर.

संबंधित वीडियो