Rewa MP News: मध्य प्रदेश के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardhan Mishra) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. रीवा के एक्सीलेंस स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-1 में वे पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए एक बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा लैपटॉप नहीं ले पाएगा, बल्कि जो यह राशि मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की जा रही है, उनके पिता इस राशि को नशे में उड़ा देंगे. इसलिए बच्चों को उनसे लड़ कर लैपटॉप खरीदना होगा.