Vidisha News : करोड़ों में बना विदिशा का ये Hostel होता जा रहा खंडहर, Assembly में भी गूंजा मुद्दा

  • 6:03
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2025

मध्य प्रदेश सरकार ने विदिशा जिले में संदीपनी हॉस्टल का निर्माण इस मकसद से कराया था, ताकि दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को सुरक्षित और बेहतर सुविधा मिल सके. अब हकीकत कुछ और ही बन चुकी है. करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी यह हॉस्टल दम तोड़ रहा है. इसका मुद्दा विधानसभा में भी गूंज चुका है, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है. एनडीटीवी ने मौके पर जाकर हॉस्टल की तस्वीरें भी लीं, जो सिस्टम की पोल खोल रही हैं. विदिशा गर्ल्स कॉलेज परिसर में बना संदीपनी हॉस्टल की दीवारों में दरार आ गई है. फर्श की टाइल्स तक उखड़ गई हैं.

संबंधित वीडियो