बरसात का सीजन शुरू हुआ और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, लेकिन इसके साथ एक आफत और सामने आ गई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna) में फुटकर सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे. सब्जियों के दाम में मंहगाई का तड़का लगने को लेकर सभी व्यापारियों की अलग-अलग दलील दे रहे हैं. फुटकर व्यापारी थोक में भाव बढ़े होने और लोकल सब्जियों में मौसम के असर को जिम्मेदार मानते हैं.जबकि थोक व्यापारी उत्पादन कम होने का हवाला दे रहे हैं. उनका कहना है लहसुन, टमाटर, धनिया बाहर से आ रही है, ऐसे में दामों में बढ़ोतरी हुई है. कुछ भी हो आम आदमी की परेशानी तो बढ़ ही गई. इंदौर में भी सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है यहां भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.