बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिल्ली से वृंदावन तक प्रस्तावित ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ पर दलित-पिछड़ा समाज संगठन ने कड़ा एतराज जताया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने इस यात्रा को हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिश करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट में पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) दाखिल करने का ऐलान किया है। उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) से स्वतः संज्ञान लेने की भी अपील की है। #DhirendraShastri #BageshwarDham #SanatanHinduEktaPadayatra #HinduRashtra #PIL #SupremeCourt #DalitPichdaSamaj #DamodarSinghYadav #CJI #Controversy #ReligiousPolitics #SanatanDharma #DharmaYatra #HinduUnity #SocialJustice #IndiaNews