MP Election 2023: श्योपुर (Sheopur) के बमोरी हाला गांव (Bamori Hala Village) के लोगों ने चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है. दरअसल गांव करीब 20 सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. गांव के लोगों ने हर अधिकारी को अपनी समस्या बताई है, लेकिन समाधान के नाम पर कुछ नहीं हुआ. हालात ये हैं कि गांव में विकास ना होने के चलते कोई भी अपनी बेटी की शादी गांव में करने को तैयार नहीं है, ऐसे में अब ग्रामीणों ने विकास ना होने पर चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है. #mpelection2023 #sheopurenews #mpnews