Union Carbide Waste Disposal: भोपाल ( Bhopal ) का जहरीला कचरा पीथमपुर में ही जलेगा। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। यह कचरा 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के दौरान जमा हुआ था, जब यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UCIL) की फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस का रिसाव हुआ था.