Union Carbide Toxic Waste : यूनियन कार्बाइड का कचरे को लेकर SC में आज होगी सुनवाई

  • 1:38
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2025

दिल्ली (Delhi) में यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के कचरे को जलाने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. प्रीतमपुर बचाओ समिति के सदस्य दिल्ली पहुंचे हैं. जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने कचरा नष्ट करने के ट्रायल के निर्देश दिए थे, जिसके खिलाफ याचिका दायर की गई है. स्थानीय लोग प्रीतमपुर में कचरा जलाने का विरोध कर रहे हैं, जबकि प्रशासन का कहना है कि कचरा जलाने से कोई नुकसान नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट में चिन्मय मिश्रा की याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसमें पीतमपुर में जहरीला कचरा नष्ट करने का विरोध किया गया है. याचिकाकर्ताओं ने 11 लोगों की सहमति पर सवाल उठाए हैं और 9 लोगों के शपथ पत्र पेश किए हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश पॉल्यूशन बोर्ड की रिपोर्ट भी सौंपी है, जिसमें लैंडफिल के कारण प्लांट को प्रदूषित बताया गया है. 

संबंधित वीडियो