Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट में पर्याप्त शिक्षक क्यों नहीं? यह सवाल इंदौर हाईकोर्ट ने विश्व विद्यालय प्रशासन से पूछा है.शिक्षकों की कमी से परेशान विद्यार्थियों द्वारा लगाई याचिका है. परेशान छात्र कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. दरअसल विश्वविद्यालय में लॉ डिपार्टमेंट में 637 छात्र-छात्राएं हैं. लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक सिर्फ दो ही हैं. इस कारण डेढ़ साल से पढ़ाई नहीं होने पर विद्यार्थी करीब दो महीनों से डिपार्मेंट न जाते हुए शिक्षकों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन कर ज्ञापन दे रहे हैं. बावजूद समस्या का हल नहीं होने पर छात्रों ने विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के 47 छात्रों ने रजिस्ट्रार, VC दिल्ली और हायर एजुकेशन भोपाल को पार्टी बनाते हुए इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगा दी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर तीनों से जवाब मांगा है.