Divya Dutta Latest: उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) पहुंचीं. उन्होंने चांदी द्वार से बाबा की पूजा करने के बाद नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कही. विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार ख्यात हस्तियां पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार सुबह एक्ट्रेस दिव्या दत्ता मंदिर पहुंचीं. यहां भोग आरती में शामिल होने के बाद गर्भगृह की देहरी से बाबा के दर्शन कर विधिविधान से पूजा कर अभिषेक किया. इस दौरान पुजारी ने मंत्रोच्चार किया. बाद में दत्ता ने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कही.