Ujjain News: Shipra River में ऐसे गिरी थी Police की Car, CCTV आया सामने | Madhya Pradesh | Top News

  • 7:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2025

 

उज्जैन में भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है. पुलिस गाड़ी नदी में गिर गई जिसमें थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सवार थे। थाना प्रभारी का शव बरामद हो गया है जबकि अन्य दो पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है। घटना शनिवार रात लगभग 930 बजे हुई जब शिप्रा नदी के पुल से गुजरते हुए कार अचानक नदी में जा गिरी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

संबंधित वीडियो