उज्जैन (Ujjain) के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में एक नए युग की शुरुआत हुई है! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दीपावली के शुभ अवसर पर 'महाकालेश्वर बैंड' का लोकार्पण किया, जिससे अब भक्त बाबा महाकाल की आरती में दिव्य और मनमोहक धुनों का आनंद ले सकेंगे। यह देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में पहला ऐसा प्रयोग है, जहाँ मंदिर की सभी आरतियों में यह बैंड बजेगा. इस ऐतिहासिक मौके पर, सीएम ने लाइट एंड साउंड प्रोग्राम का भी लोकार्पण किया, जो महाकाल मंदिर परिसर की भव्यता को और बढ़ाएगा. इसके साथ ही, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए विशेष रूप से तैयार 'श्री अन्न लड्डू प्रसाद' का भी शुभारंभ किया गया.