महाराष्ट्र की मुंब्रा और रतलाम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो एमडी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह संयुक्त कार्रवाई रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र स्थित हुसैन टेकरी इलाके में की गई, जहां से आरोपियों को हिरासत में लिया गया. आरोपियों के पास से पास से 10 किलो से अधिक एमडी ड्रग बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है.