Govardhan Puja 2025: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित एक गांव में बुधवार सुबह रोंगटे खड़े करने वाली अनोखी परंपरा निभाई गई. यहां मनोकामना पूरी होने पर उपास कर रहे दो लोग जमीन पर लेट गए. गाय का झुंड उन्हें रौंदते हुए निकला. आश्चर्य की बात यह है कि इससे दोनों उपासक या दर्शकों को कोई चोट नहीं आई. #govardhanpuja #UjjainRitual #CowTrampling #uniquetraditions #aastha #indianculture #hindufestival #GaayGauhri #FearlessDevotion #madhyapradesh