Durg Sterilization Deaths: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नसबंदी कराने आईं दो महिलाओं की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई. दोनों महिलाएं दो-दो बच्चों की मां थीं. एक ने तो सुबह ही बच्चे को जन्म दिया था, जिसके कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में इंजेक्शन की भूमिका पर शक जताया जा रहा है, जबकि परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. #durg #breakingnews #madhyapradeshnews #healthcrisis #DurgDeaths #SterilizationDeaths #MedicalNegligence #ChhattisgarhHealth #DurgHospital #BreakingNews #InjectionSuspect