Two Board Exams Chhattisgrah: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भाजपा (BJP) सरकार ने छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो बार कराने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. सत्र 2024-2025 के 10वीं और 12वीं के छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा, जो पहली परीक्षा में किसी विषय में फेल होने पर दूसरी परीक्षा में बैठ कर पास होने की सुविधा ले सकेंगे. छ्त्तीसगढ़ परीक्षा बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को बदले नियम के मुताबिक साल में दो बार परीक्षा में बैठना है. प्रथम और द्वितीय बोर्ड परीक्षा के बीच महज तीन महीने का अंतराल रखा गया है. फरवरी-मार्च के बीच होने वाली परीक्षा को प्रथम मुख्य बोर्ड परीक्षा और जून के तीसरे सप्ताह में होने वाली परीक्षा को द्वितीय मुख्य परीक्षा नाम दिया है. अब सवाल है कि इससे छात्रों पर क्या असर पड़ेगा? सरकार मे आखिर क्या सोचकर यह फैसला लिया है.